15 साल बाद ट्रोमा सेंटर को मंजूरी:सरकार ने दिए 2 करोड़ रुपए, 6 डॉक्टर- 10 नर्सिंग स्टाफ रहेगा तैनात
सवाईमाधोपुर राज्य सरकार ने सवाईमाधोपुर के मलारना चौड़ में ट्रोमा सेंटर खोले जाने की वित्तीय मंजूरी दे दी है। इससे लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा।
मलारना चौड़ में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से ट्रोमा सेंटर का भवन बनेगा। जिसमें 24 घंटे डॉक्टरों की सुविधा रहेगी। वित्तीय स्वीकृति के साथ ही सरकार की ओर से ट्रोमा सेंटर में करीब 6 डॉक्टर और दस नर्सिंग स्टाफ के पद स्वीकृत किए है। इनमें एक कनिष्ठ विशेषज्ञ (सर्जरी), 2 मेडिकल ऑफिसर( पीजी सर्जरी), तीन ऑर्थोपेडिक डॉक्टर और दस 2 द्वितीय श्रेणी नर्सिग स्टाफ के पद स्वीकृत किए गए है। ट्रोमा सेंटर में काम आने वाले मेडिकल उपकरणों के लिए सरकार ने एक करोड़ सात लाख रुपए की राशि मंजूर की है।
लोगों का कहना है कि पिछले 15 साल से यहां ट्रोमा सेंटर की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार का आभार भी व्यक्त किया है।