निरीक्षण:कहा- स्टाफ ध्यान रखे मरीजों को मिले निशुल्क जांच और दवा योजना का लाभ
बारां शहर में लंका कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) का शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संपतराज नागर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से कहा कि इस बात का ध्यान रखें की ज्यादा से ज्यादा मरीजों को निशुल्क जांच और दवा योजना का लाभ मिले।
CMHO नागर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, एएनसी रजिस्ट्रेशन, पूर्ण टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा की। ओपीडी स्टेटस की नियमित रूप से ओपीडी स्लीप डाटा एंट्री ई-औषधि में करने के निर्देश दिए। कोविड वैक्सिनेशन की सेकंड ड्यू डोज को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान CMHO डॉ. नागर ने प्रभारी को निर्देश दिए कि UPHC पहुंचने वाले सभी मरीजों को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ दिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को ओपीडी पर्ची, जांच, दवाइयां सभी निशुल्क मिलें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूरे कार्यक्रम की नियमित रूप से समीक्षा करें। योजनाओं को लेकर ऑनलाइन एंट्री समयबद्ध रूप से करें। सभी स्टाफ समन्वय से कार्य करे, जिससे आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। साथ ही पीएचसी पर साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अरबन डीपीएम राकेश नागर, अरबन पीएचसी प्रभारी डॉ. भूपेश नागर, सभी एएनएम, जीएनएम आदि मौजूद रहे।