प्रशासन गांवों के संग अभियान
श्रीमाधोपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप कैंप का आयोजन शुक्रवार को कैंप प्रभारी उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दिवराला में किया गया। इस दौरान गिरदावर सर्किल दिवराला के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दिवराला, सिहोड़ी और आसपुरा के ग्रामीण कैंप में विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे।
कैंप में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैंप के दौरान शंकरलाल पुत्र रूघाराम एवं सुवालाल पुत्र रूघाराम दोनों भाइयों के मध्य करीब 20 बीघा भूमि का विभाजन किया गया। राजस्व विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर ही विभाजन एवं रास्ते से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया गया।
इसी तरह कैंप के दौरान दिवराला की सुमित्रा कंवर पत्नी दयाल सिंह को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया। सुमित्रा कंवर के पति दयाल सिंह पिछले 15-16 साल से लापता थे। परित्यक्ता प्रमाण पत्र के अभाव में सुमित्रा कंवर को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। आज कैंप के दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया। इस मौके पर तहसीलदार महिपाल सिंह, बीडीओ हरिसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे