Sat. Nov 16th, 2024

पर्पल कैप जीतने की दौड़ से हटे यह तीन गेंदबाज, अब चहल और हसरंगा के बीच होगी रेस

IPL के इस सीजन में पर्पल कैप की दौड़ में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में से तीन का सफर लीग स्टेज खत्म होन के साथ ही समाप्त हो गया. कगिसो रबाडा (23), उमरान मलिक (22) और कुलदीप यादव (21) की टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाईं हैं और इसी कारण ये तीनों गेंदबाज अब पर्पल कैप की रेस से भी बाहर हो गए हैं. यानी अब पर्पल कैप की असल दौड़ युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच होगी. फिलहाल चहल 26 विकेट के साथ इस दौड़ में सबसे आगे हैं, वहीं वानिंदु के पास 24 विकेट हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 14 26 16.53 7.67
2 वानिंदु हसरंगा 14 24 15.08 7.38
3 कगिसो रबाडा 13 23 17.65 8.45
4 उमरान मलिक 14 22 20.18 9.03
5 कुलदीप यादव 14 21 19.95 8. 43

ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा बरकरार
IPL के इस सीजन की ऑरेंज कैप पर अब तक राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. वह इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. बटलर इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 48.38 की बल्लेबाजी औसत और 146.96 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 629 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस रेस में शिखर धवन भी शामिल थे लेकिन पंजाब के बाहर होने के बाद वह इस दौड़ से बाहर हो गए हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 14 629 48.38 146.96
2 केएल राहुल 14 537 48.82 135.26
3 क्विंटन डी कॉक 14 502 38.62 149.40
4 शिखर धवन 14 460 38.33 122.66
5 फाफ डु प्लेसिस 14 443 34.08 130.67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *