IPL 2022 में एक अर्धशतक नहीं लगा सके ये धुंआधार बल्लेबाज, लिस्ट में दो टीमों के कप्तान भी शामिल
IPL का 15वां सीजन अब अपने आखिरी दौर में है. लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं वहीं मंगलवार से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. चार मैच बाद इस सीजन के विजेता का पता चल जाएगा. आईपीएल 2022 में कई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं तो वहीं कुछ फीके नजर आए. लीग में कई धुरंधर ऐसे भी हैं जिन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. इनमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, गुजरात टाइटंस के तूफानी बल्लेबाज राहुल तेवतिया, MI के कीरोन पोलार्ड और CSK के रविंद्र जडेजा शामिल हैं.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन कुछ फीके नजर आए. उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 30.91 की औसत और 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा. पंत ने आईपीएल 2022 में 35 चौके और 16 छक्के जड़े.
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले राहुल ने इस सीजन कई मुकाबलों में गुजरात को अकेले दम पर जिताया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैच की 12 पारियों में 31.00 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए. हालांकि तेवतिया ने इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. नाबाद 43 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई थी.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी फीके नजर आए. 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने इस सीजन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली. रोहित ने 14 मैच की 14 पारियों में 19.14 की औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा.
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में 11 मुकाबले खेले और 14.40 की औसत, 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा.
रविंद्र जडेजा
इस सीजन जडेजा ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 116 रन बनाए. आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने इस सरीज एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन रहा. वहीं 10 मैच में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट झटके. चोट के कारण वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे.