Sat. Nov 16th, 2024

फ्रेंच ओपन:दूसरी सीड डेनियल मेदवेदेव अगले दौर में, सितसिपास-पिल्सतोवा भी जीतीं

पेरिस में इन दिनों टेनिस का रोमांच जारी है। वहां साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन चल रहा है। टेनिस के इस मेजर टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को चौथी सीड स्टेफानोस सितसिपास और दूसरी सीड डेनियल मेदवेदेव ने जीत दर्ज की। वहीं, विमेन सिंगल्स में सातवीं सीड सेबलेका ने जीत हासिल कर ली है।

उनसे पहले, मंगलवार रात बडोसा, कैरोलीना पिल्सकोवा, कोलिंस और पेगुला ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं, US ओपन चैंपियन एमा राडूकानू ने जीत से डेब्यू किया। मेदवेदेव ने हार्निया की सर्जरी के बाद पहली जीत दर्ज की है। दो माह पहले उन्होंने सर्जरी कराई थी। इससे पहले वे सर्जरी के बाद वापसी करते हुए हार गए थे।
सितसिपास की संघर्षपूर्ण जीत
पहले दौर के आखिरी मुकाबले में चौथी सीड स्टेफानोस सितसिपास ने मुसेटी को 7-5, 6-4, 6-2, 6-3, 6-2 से हराया। 23 साल के ग्रीक खिलाड़ी ने पहले दो सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और मुकाबले को 5वें सेट तक ले गए। वहीं, मेदवेदेव ने अर्जेंटीना के फेकुंडो बेगनिस को 6-2, 6-2, 6-2 से मात दी।
एमा का जीत के साथ डेब्यू
विमेन सिंगल्स में बेलारूस की आर्याना सेबलिंका ने फ्रेंस खिलाड़ी सी. पैवेट को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया। वहीं, ब्रिटेन की राडुकानू ने फ्रेंच ओपन में डेब्यू करते हुए चेक रिपब्लिक की लिंडा नोसकोवा को 6-7, 7-5, 6-1 से हराया। चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने तेसाह को 2-6, 6-3, 6-1 और अमेरिका की कोलिंस ने विक्टोरिया तोमोवा को 6-0, 6-4 हराया।
दूसरे दौर में आज केबर, सकारी और अजरेंका कोर्ट पर
बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इनमें जर्मन स्टार एंजेलिक कर्बर, मारिया सक्कारी और विक्टोरिया अजारेन्का तीसरे दौर में प्रवेश के लिए कोर्ट में पसीना बहाएंगी। वहीं, मेंस कैटेगरी में टॉप सीड नोवाक जोकोविच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव अपने प्रतिद्वंद्वियों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *