Sat. Nov 16th, 2024

11 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास:MLA हरीश मीना बोले- विकास में नहीं रखेंगे कमी

देवली नगरपालिका परिसर में विधायक हरीश मीणा ने 11 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक हरीश मीना ने लोगों को पट्टे भी बांटे। अपने संबोधन में विधायक मीना ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। लोगों के हित में विकास कार्यों को लेकर बजट में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जनता के लिए सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य कराए जाएंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन ने कहा कि विधायक के प्रयासों से नेकचाल तालाब पर बनने वाले ट्रीटमेन्ट प्लांट, जयपुर रोड एवं कोटा रोड पर सडक़ निर्माण कार्यो की मंजूरी राज्य सरकार के स्तर पर जारी हो गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका मंडल के गठन से पहले चुनाव में जनता से किए गए सभी वादों को एक साल में पूरा कर दिया जाएगा।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई फैसले लिए गए। पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने बताया कि बैठक में नेकचाल तालाब पर ट्रीटमेन्ट प्लांट के लिए 955.44 लाख रुपए, जयपुर रोड चुंगी नाका से दौलता मोड तक सड़क, डिवाइडर, बिजली के पोल के लिए 783.11 लाख, कोटा चुंगी नाका से अजमेर बाईपास तक सड़क, डिवाइडर, बिजली के पोल के लिए 742.95 लाख रुपए खर्च करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में पालिका सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में कराए गए विकास कार्यों की लिस्ट भी पेश की। इन सभी विकास कार्यों का अनुमोदन बैठक में किया गया। बैठक में विधायक हरीश मीना, एसडीएम भारत भूषण गोयल, पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, प्रधान गणेश राम जाट, सौरभ जिंदल, उप प्रधान महादेव मीणा, ईओ सुरेश कुमार मीणा समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *