Fri. Nov 22nd, 2024

हंगामे के बीच जिपं उत्तरकाशी का 40 करोड़ का बजट पास

बजट को लेकर शुक्रवार को बुलाई गई जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत 13 सदस्य बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर सीडीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उधर, हंगामे के बीच जिला पंचायत की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ का बजट पारित कर दिया गया।

शुक्रवार को 11 बजे सुबह जिला पंचायत उत्तरकाशी की बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही भाजपा जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर मनमानी का आरोप लगाते हुए यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि बैठक की सूचना तक उन्हें नहीं दी गई। इसके बाद विरोध में नारेबाजी करते हुए सदस्य सीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि उनके बहिष्कार के बाद बजट पारित नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनमानी करके बजट पारित करा दिया है। उधर जिला पंचायत की बैठक में 39 करोड़ 10 लाख 25 हजार का बजट पास कर दिया गया। 25 सदस्य बोर्ड में कोरम के लिए 9 सदस्यों का होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *