Fri. Nov 15th, 2024

स्वास्थ्य सेवाएं:मंत्री नहीं आए तीन प्रधानों ने पट्टिका का अनावरण कर इंटीग्रेटेड आयुर्वेद औषधालय की शुरूआत की

दौसा नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर जिले के पहले इंटीग्रेटेड आयुष औषधालय का शनिवार को कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा के नहीं आने पर तीन प्रधानों ने मिलकर शुभारंभ पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि दौसा प्रधान प्रह्लाद मीणा ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है। उपखंड मुख्यालय पर जिले का पहला इंटीग्रेटेड आयुष औषधालय खुलने से उपखंड क्षेत्र के हर दिन 17 पंचायतों से 100 से अधिक गांव के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। लोगों का दायित्व है कि वे अधिक से अधिक इसका लाभ उठावे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान डीसी बैरवा ने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर एक ही छत के नीचे 3 तरह की पद्धति से इलाज होने से लोगों को इधर से उधर इलाज के लिए भटकने से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नांगल राजावतान प्रधान दिनेश बारवाल ने कहा कि उपखंड क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र के चौकी में चौमुखी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरे कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा के प्रयास से उपखंड मुख्यालय पर सभी कार्यालय खुल जाने के कारण उपखंड क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि 80 तरह के वात रोगों का पंचकर्म से इलाज संभव हो सकेगा, लोगों के धन के साथ-साथ समय की बचत होगी। एसडीएम बृजेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा, हेमराज गुर्जर, सरपंच ओम प्रकाश मीणा, उपप्रधान जयंत मीणा, विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा, डॉ.रामजी लाल मीणा, शंकरलाल मीणा, वैध हरकेश मीणा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *