छात्र-छात्राओं ने ली समाज से नशे को दूर करने की शपथ
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में ‘धूम्रपान निषेध’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने धूम्रपान नहीं करने और नशा जैसी सामाजिक बुराई को समाज से दूर करने की शपथ ली। महाविद्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंथ मौर्य ने कहा कि तंबाकू का सेवन एक सामाजिक बुराई है और युवाओं को इस बुराई से बचना चाहिए। गोष्ठी के मुख्य वक्ता साइबर सेल पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब देश का युवा वर्ग स्वस्थ होगा। डॉ. संत कुमार, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. सुषमा थलैडी, छात्रा आंचल, छात्र सूरज चौहान, अभिषेक ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पर डॉ. हीरा सिंह, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. अमित तिवारी और राकेश चौहान आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन डॉ. किशोर चौहान और डॉ. तृप्ति दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।