राज्य के 22 तलवारबाज राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित पहली राज्य स्तरीय जूनियर तलवारबाजी स्पर्धा में हरिद्वार जिले ने तीन स्वर्ण, यूएस नगर ने दो स्वर्ण तो नैनीताल व देहरादून जिले ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक लाने वाले 22 तलवारबाज कतक में 17 से 20 जून को आयोजित 30वीं राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
रविवार को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 35 खिलाड़ियों में से यूएस नगर से 15, नैनीताल से चार, देहरादून से 12, हरिद्वार से तीन व चंपावत जिले से एक ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीओ सिटी अभय सिंह व एफएयू के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने किया। तलवारबाजी के बालक फायल इवेंट में हरिद्वार के दिनेश ने स्वर्ण, देहरादून के अभिषेक ने रजत, हरिद्वार के वी.गेरलिन और देहरादून के निहाल सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया।
बालिका वर्ग में देहरादून की सायना ने स्वर्ण, यूएस नगर की मन्नत ने रजत पदक तो नैंसी व शिवती ने कांस्य पदक हासिल किया। बालक ईपी इवेंट में हरिद्वार के गोडविन ने स्वर्ण, सुरकेश ने रजत व लमजीबा ने कांस्य पदक अर्जित किया है। देहरादून के सूर्यांश ने भी कांस्य पदक हासिल किया है। बालिका वर्ग में नैनीताल की भावना ने स्वर्ण, देहरादून की अपूर्वा ने रजत पदक, नैनीताल की करिश्मा ने कांस्य पदक व यूएस नगर की आस्था बत्रा ने कांस्य पदक हासिल किया है। सब्रे इवेंट में हरिद्वार के कृष्णा ने स्वर्ण, यूएस नगर के विशाल ने रजत पदक हासिल किया।
वहीं यूएस नगर से ही कुशाग्र व शशांक ने कांस्य पदक हासिल किया है। बालिका वर्ग में यूएस नगर की इशिका भट्ट ने स्वर्ण व रिद्दीमा ने रजत पदक हासिल किया है। वहां उपनिदेशक खेल सुरेश पांडे, फेंसिंग कोच बंकिम सिंह, प्रताप सिंह, अनुराग चौधरी आदि थे।