वाद विवाद प्रतियोगिता में शैल्वी अव्वल
ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई। रस्साकस्सी में एमबीए की टीम, वाद विवाद में शैल्वी, अप्रयोग साम्रगी प्रतियोगिता में नीलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी में एक दिवसीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा. विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डा. विकास गैरोला ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के तहत रस्साकस्सी, वाद विवाद, अप्रयोग सामग्री प्रतियोगिताएं हुईं। रस्साकस्सी के फाइनल में एमबीए की टीम ने बीबीए की टीम को हराया। वाद-विवाद में शैल्वी ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय और गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अप्रयोग सामग्री प्रतियोगिता में नीलम ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और आर्यन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मौके पर शिवांगी भाटिया, अजीत, अभिषेक, अनामिका, नम्रता आदि उपस्थित रहे।