Sat. Nov 16th, 2024

चोटों से जूझना और फ्रेंच ओपन का सपना देखना आसान नहीं : नडाल

पेरिस,  टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल और नोवाक जोकोविक जब भी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो मैच का रोमांच अलग ही होता है। ऐसा ही रोमांच मंगलवार देर रात को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में महसूस हुआ जब लाल बजरी के बादशाह नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरों पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत विजेता नोवाक जोकोविक को हराकर पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने जोकोविक को चार घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (4) से मात दी

स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने कहा है कि पिछले साढ़े तीन महीने उनके लिए महत्वपूर्ण रहे हैं, क्योंकि इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में अपनी जीत के बाद चोट से जूझते हुए फ्रेंच ओपन में यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा। नडाल ने कहा, ‘मैं भावुक हो रहा हूं, क्योंकि निश्चित रूप से मेरे लिए पिछले साढ़े तीन महीने आसान नहीं थे। अब मैं उन सभी चीजों के बारे में नहीं बता सकता, जिनसे मैं पिछले कुछ महीनों में गुजरा हूं। ये सभी चीजें बिना किसी शक के इस मैच को खास बनाती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए जादुई रात थी, लेकिन यह सिर्फ एक क्वार्टर फाइनल मैच है और कुछ नहीं। इसलिए मैंने अभी कुछ भी नहीं जीता।’

जोकोविक ने हार के बाद कहा, ‘राफेल नडाल एक शानदार खिलाड़ी हैं, जो मौका पाने पर चूकते नहीं है। उन्होंने दिखाया कि वह एक महान चैंपियन क्यों हैं। वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास मैच को अच्छी तरह से खत्म करने की क्षमता है। उन्हें और उनकी टीम को बधाई। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह इस जीत के हकदार थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *