Sun. Nov 17th, 2024

नई टीम है, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने में समय लगेगा

हल्द्वानी। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर, ऑल राउंडर ज्ञानेंद्र पांडेय का कहना है कि उत्तराखंड में अच्छे खेल मैदान हैं। यहां कई मैच खेले भी जा रहे हैं। नई टीम है इसलिए उत्तराखंड की क्रिकेट टीम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में अभी समय लगेगा। उतर प्रदेश में सात साल तक रणजी टीम के कैप्टन रहे और 117 मैच खेल चुके हल्द्वानी पहुंचे पूर्व क्रिकेटर ने  बातचीत में कहा कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम काफी अच्छी है और आगे रही है। अभी वह उत्तराखंड अपेक्स से जुड़े हैं। उन्होंने सीएयू सचिव महिम वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी का एरीना मैदान काफी अच्छा है। इससे पूर्व हल्द्वानी पहुंचने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्रिकेट एरीना मैदान के संचालकों ने उनका स्वागत किया। पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति में रहते हुए कई खिलाड़ियों को जूनियर टीम इंडिया में जगह दिला चुके हैं।

बाएं हाथ से बल्लेबाज और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज ज्ञानेंद्र 117 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। 1999 में जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। इससे पहले 1989 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी और 1988-89 में भारत की अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर भी जा चुके हैं। अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के चयन में अहम भूमिका भी निभा चुके हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि वह सिर्फ मेहनत करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *