बैंक जिले में कार्यरत ग्राहक सेवा केंद्रों को रखे सक्रिय
नई टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों को भेजे गए आवेदनों में निरस्त किए गए प्रकरणों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक जिले में कार्यरत सभी ग्राहक सेवा केंद्रों को सक्रिय रखें ताकि आम जन को बैंकिग सुविधा का लाभ मिल सके।
विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य कृषि अधिकारी ने निर्देश दिए कि क्राप लोन एवं टर्म लोन के लिए किसान मेलों में किसानों को जागरूक करें। ब्लाक स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित करें और अच्छे प्रस्ताव बैंकों को उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक डीआईसी को निर्देश दिए कि वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अभी से योजना बनाए और कैंप लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराएं। किसान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड 15 अगस्त तक जारी करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन किसानों को केसीसी जारी नहीं हुई है, उनकी सूची बैंकवार जिला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध करवा दें।
अग्रणी बैंक प्रबंधक कपिल मरवाहा ने बताया कि त्रैमास मार्च 2022 में जिला सहकारी बैंक ने 100, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने 18, पीएनबी ने 32, एसबीआई ने 26 एफएलसी कैंपों का आयोजन किया, जिसमें 1240 लोगों ने प्रतिभाग किया। बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात मार्च 2022 को 29.21 प्रतिशत रहा, जोकि मार्च, 2021 के सापेक्ष 1.29 प्रतिशत अधिक रहा। बैठक में एलबीओ आरबीआई देहरादून मीनाक्षी वर्मा, बैंक मैनेजर एसबीआई प्रबेन्द्र सिंह सजवाण, मैनेजर पीएनबी निकिता ढिगरा, डिप्टी जीएम डीसीबी, नारायणी सिंह, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक सौरभ जंगपांगी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, महाप्रबंधक डीआईसी महेश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एसके बर्तवाल आदि मौजूद थे।