जिला अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई एचडीयू वार्ड की सुविधा
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बुधवार से हाई डिपेन्डेनसी वार्ड (एचडीयू) की सुविधा शुरू हो गई। चार बेड के इस वार्ड में फिलहाल ऑपरेशन के बाद मरीजों को रखा जा रहा है, जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। तकनीशियन न होने के कारण फिलहाल यहां वेटिंलेटर नहीं चलाया जा रहा है।
जिला अस्पताल में मरीजों के कई तरह के ऑपरेशन किए जाते है। ऑपरेशन के बाद मरीज को संक्रमण का सबसे अधिक खतरा रहता है। अस्पतालों में हाई डिपेन्डेनसी वार्ड (एचडीयू) बनाया जाता है। ऑपरेशन के बाद मरीज को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ देर इस वार्ड में रखा जाता है। अब तक जिला अस्पताल में मरीजों के लिए यह व्यवस्था नहीं थी। लेकिन बुधवार से अस्पताल में एचडीयू वार्ड का संचालन शुरू कर दिया गया है।
जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि स्टाफ की मांग की गई है। स्टाफ मिलने पर वेंटिलेटर भी चालू हो जाएगा। जिससे मरीजों को और अधिक सुविधा मिलने लगेगी।