Thu. May 22nd, 2025

शासन से मिली सहमति, नौ डॉक्टर करेंगे ज्वाइन

हल्द्वानी। एक माह देर से ही सही, शासन से सहमति मिलने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए नौ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी हो गए हैं। सभी नौ डॉक्टर जल्द ज्वाइन कर लेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में 23 अप्रैल को डॉक्टरों के खाली 109 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए गया था। तब साक्षात्कार के लिए 12 डॉक्टर पहुंचे थे जिनमें दो डॉक्टरों का आवेदन त्रुटियों के कारण रद्द हो गया था। अब एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद शासन से डॉक्टरों के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि शासन से नौ डॉक्टरों के आवेदन को स्वीकार लिया गया है। पिछले वर्ष नवंबर में 110 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन सिर्फ 40 डॉक्टर इंटरव्यू देने आए थे। इनमें से 25 का चयन भी हो गया था, लेकिन शासन से काफी देर बाद में नियुक्ति पत्र जारी हुए। उस दौरान देरी के चलते कई डाक्टरों ने ज्वाइन ही नहीं किया था। इस बार भी चयन में देरी हुई हालांकि अब डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी हो गए हैं और उम्मीद है जल्द डॉक्टर ज्वाइन कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *