मारिन सिलिच ने लगातार दो मैच में दो दिग्गज रूसी खिलाड़ियों को बाहर किया, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
क्रोएशिया के मारिन सिलिच और नॉर्वे के कैस्पर रूड फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बुधवार को पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियो ने जीत दर्ज की। सिलिच और रूड पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचे हैं। 20वीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने सातवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रूबलेव को हराया है।
चार घंटे से ज्यादा समय तक चला सिलिच का मैच
सिलिच ने लगातार दूसरे मैच किसी रूसी खिलाड़ी को बाहर किया है। प्री-क्वार्टरफाइनल में उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराया था। सिलिच और आंद्रे रूबलेव के बीच यह मुकाबला चार घंटे 10 मिनट तक चला। सिलिच ने 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 (10/2) से मैच अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कैस्पर रूड से होगा।
रूड सेमीफाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले पुरुष खिलाड़ी
रूड की बात करें तो उन्होंने डेनमार्क के युवा खिलाड़ी होल्डर रूने को हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई। रूड किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्होंने होल्डर रूने को 6-1, 4-6, 7-6 (7/2), 6-3 से हराया।
पांचवीं बार क्वार्टरफाइनल में हारे रूबलेव
रूस के रूबलेव पांचवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में हारे हैं। उन्हें अब तक सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली है। 2014 में यूएस ओपन जीतने वाले सिलिच की नजर दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर है। इसके लिए उन्हें पहले रूड को हराना होगा। उसके बाद फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के राफेल नडाल से हो सकता है। नडाल सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होना है।
फेडरर, जोकोविच के क्लब में सिलिच शामिल
सिलिच अब चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। मौजूदा समय में सक्रिय खिलाड़ियों में रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और एंडी मरे ही ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। सिलिच चार साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। रूबलेव की बात करें तो वो इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी सिलिच से हारे थे। सिलिच 2017 के विलम्बडन और 2018 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। दोनों बार उन्हें फेडरर के हाथों हार मिली थी।