नवीन शिक्षा नीति में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम अहम : रविंद्र पुरी
एसएमजेएन कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी कहा कि नवीन शिक्षा नीति में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सबसे अहम है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एफडीपी का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक समुदाय को भारतीय ज्ञान तंत्र की आवश्यकता, प्रासंगिकता और सार के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करना है। विशेषकर उन शिक्षकों को जो भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कर रहे हैं। रिसोर्स पर्सन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने इन्सर्ट लर्निंग के बारे में बताया कि यह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है। उन्होंने ई-लर्निंग को उत्तर आधुनिकता के परिप्रेक्ष में समझाया। अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. रुचिता सक्सेना, पर्यावरण विज्ञान के डॉ. विजय शर्मा, डॉ. पदमावती तनेजा, डॉ. पुनीता शर्मा ने विचार रखे। संचालन आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. विशाल गर्ग, डॉ. मन मोहन गुप्ता, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, अन्तिम त्यागी, डॉ. सुगंधा वर्मा, वैभव बत्रा, कविता छाबड़ा, विनीता चौहान, दिव्यांश शर्मा, डॉ. शिवकुमार चौहान, विनित सक्सेना, योगेश्वरी आदि मौजूद थे।