Sat. Nov 16th, 2024

ब्लॉक परिसर की लाइब्रेरी में करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

ब्लॉक परिसर में कई महीनों से बंद पड़ी लाइब्रेरी खुल गई हैं। लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। युवाओं ने तैयारी के लिए लाइब्रेरी आना भी शुरू कर दिया है। लाइब्रेरी का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं। लाइब्रेरी खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। लाइब्रेरी नहीं होने से युवाओं को कोचिंग सेंटरों पर ही निर्भर रहना पड़ता ‌था। जबकि बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जो कोचिंग की महंगी फीस जमा नहीं करा पाते। ऐसे छात्र तैयारी में पीछे रह जाते हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ने लाइब्रेरी खोलने का प्रयास किया था। एनआरएलएम की ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी का कहना है कि उन्होंने कुछ साल पहले यूपीएससी की तैयारी की थी। उस दौरान उन्हें शहर में एक लाइब्रेरी की कमी महसूस हुई। मध्यम आय वर्ग वाले छात्रों के सामने समस्या हो जाती ‌थी। ऐसे में उन्होंने एनआरएलएम के तहत रुड़की ब्लॉक परिसर में खाली पड़े एक हॉल को लाइब्रेरी में बदलने के लिए विभाग के सामने प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया था। लाइब्रेरी में कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, सभी विषयों की किताबें, अधिकतर समाचार पत्र, मैग्जीन आदि उपलब्ध हैं। लाइब्रेरी को स्वयं सहायत समूह की लाइब्रेरी का प्रशिक्षण प्राप्त महिला संचालित कर रही हैं। महिला की आजीविका को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये और 300 रुपये प्रतिमाह लाइब्रेरी शुल्क लिया जा रहा है।

ई-लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए उनकी हर दिन एक घंटे की क्लास ली जाएगी। ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी ने बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों को कुछ न कुछ दिक्कत जरूर आती है। छात्रों की इन दिक्कतों का समाधान करने के लिए वे स्वयं हर दिन एक घंटे की क्लास लेना शुरू कर रही हैं। इस दौरान वे छात्रों की यूपीएससी की तैयारियों की जानकारी देंगी। साथ ही जिन छात्रों के मन में कोई भी शंका हो, उसे पूछकर उसका समाधान भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *