कोविड टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर दे रही है दस्तक
टोंक कोविड वेक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन दिनों घर-घर दस्तक दे रही हैं। विभागीय अधिकारी व कार्मिक अभियान को सफल बनाने के लिए हर दिन गतिविधियां कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार जांगिड़ ने बताया कि अभियान 31 जुलाई तक निरतंर चलेगा। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी व प्रिकॉशन डोज सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों के लगाने एवं वंचित लोगों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।
इसके तहत प्रत्येक गांव में आशा सहयोगिनी, एएनएम व अन्य स्टाफ की ओर से टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार की गई है। सूची अनुसार उसी गांव या नजदीकी केंद्र पर कोविड टीका लगाया जा रहा है। विभाग ने इस संबंध में सूची तैयार कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया है ताकि अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।