चैंपियनशिप:टोंक के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 1 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते
टोंक गोवा में आयोजित जूनियर व सीनियर अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप टोंक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। कृष्ण मुरारी प्रजापति, रमेशचंद्र प्रजापत व सोना प्रजापति और कोच मानव राजपूत ने बताया कि जिले से 9 खिलाड़ियों की टीम गोवा खेलने गई।
जिनमें कुशाल वर्मा ने पुरूष भारवर्ग में स्वर्ण, राधिका कुन्द्रा व साक्षी गुर्जर ने महिला भार वर्ग में रजत, नैतिक रघुवंशी पुरुष भारवर्ग में रजत और रीत कुमावत, अश्मि विजय ने महिला भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। जिनका टोंक में रोटरी क्लब बनास अध्यक्ष रोहिताश कुमावत, सचिव बादल साहू पार्षद, रोटेरियन सुनील जैन, वसीम खान, अनिल माहेश्वर व डॉ. प्रदीप गहलोत ने दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।