Tue. Apr 29th, 2025

2023 एएफसी एशियन कप : क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में आज भारत का मुकाबला कंबोडिया से

कोलकाता। सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय फुटबाल टीम  एएफसी एशियन कप के फाइनल राउंड में पहुंचने को तैयार है। ब्लू टाइगर्स का पहला क्वालीफाइंग मैच बुधवार को कोलकाता के युवाभारती क्रीड़ांगन में अपने से कहीं ज्यादा रैंकिंग वाली कंबोडिया से है। हालांकि भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमक इसे लेकर परेशान नहीं हैं।

उन्होंने कहा-‘मैं हरेक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करता हूं लेकिन उनकी रैंकिंग नहीं देखता। इगोर ने आगे कहा-‘हम शुरू से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। हमें खेल को अपने नियंत्रण में लेना होगा और हम इसके लिए तैयार हैं। भारतीय कोच ने व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाय सामूहिक प्रयास पर जोर देते हुए कहा-‘बतौर कोच मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन गोल कर रहा है बल्कि हमारा स्कोर करना ज्यादा मायने रखेगा।

इसके साथ ही उन्होंने पिछली गलतियों से सबक लेने की भी बात कही। बकौल स्टीमक, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमारे हालिया प्रतिद्वंद्वी बहरीन, बेलारूस और जार्डन तकनीकी रूप से हमसे बेहतर थे। गौरतलब है कि हालिया मुकाबलों में बहरीन ने भारत को 2-1, बेलारूस ने 3-0 और जार्डन ने 2-0 गोल से हराया था।

कंबोडिया ने पिछले 18 में से जीते हैं 11 मुकाबले

इसमें कोई दो राय नहीं कि कंबोडिया प्रदर्शन के आधार पर भारत से कहीं मजबूत टीम नजर आ रही है। उसने पिछले तीन साल में 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं। पांच ड्रा किए हैं जबकि सिर्फ दो मैच हारे हैं। कंबोडिया के कोच हाइरोज र्यू ने कहा-‘हमारे लिए यह मायने नहीं रखता कि हम कहां खेल रहे हैं। हम अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करेंगे।

कंबोडिया पर भारी पड़ा है भारत

भारत-कंबोडिया के बीच अब तक चार मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में भारत जबकि सिर्फ एक मैच कंबोडिया ने जीता है। पिछली बार दोनों टीमें 2017 में कंबोडिया में फ्रेंडली मैच में भिड़ी थीं। भारत ने कंबोडिया को उसी की धरती पर 3-2 गोल से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *