Fri. Nov 15th, 2024

करन शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत यूपी सेमीफाइनल में, क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक को पांच विकट से हराया

रणजी ट्रॉफी में यूपी की टीम बड़ा कारनामा करते हुए कर्नाटक को पांच विकटों से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। क्वार्टर फाइनल में यूपी को तीसरे दिन जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान करन शर्मा की 93 रन और प्रियम गर्ग की 52 रन की दमदार पारी के बदौलत हासिल कर लिया। यूपी ने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर्नाटक की टीम को हराया है।

पहली पारी में कनार्टक ने 98 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार (36 रन पर 3 विकेट) तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (15 रन पर 2 विकेट) और तेज गेंदबाज यश दयाल (35 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में यूपी को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला था।

मुंबई ने ली 794 रन की बढ़त
स्पिनर शम्स मुलानी (39 रन देकर पांच विकेट) की फिरकी की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन उत्तराखंड को महज 114 रन पर समेटकर यशस्वी जायसवाल (103 रन) के शतक से स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 794 रन की कर ली। मुंबई की दूसरी पारी में कप्तान पृथ्वी शॉ (75 रन) और आदित्य तारे (57 रन) के अर्धशतकों का भी योगदान रहा।

मुंबई ने पहली पारी आठ विकेट पर 647 रन पर घोषित की थी। उसने इस तरह विशाल बढ़त हासिल कर ली है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बचे हुए दो दिन में उत्तराखंड को दूसरी पारी में जल्दी समेटने की कोशिश करेगी। दिन का खेल समाप्त होने तक अरमान जाफर 17 और पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले सुवेद पार्कर छह रन बनाकर मौजूद थे।

पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश जीत के करीब
स्पिनर कुमार कार्तिकेय की फिरकी के जादू ने मध्य प्रदेश को यहां दूसरी पारी में पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन करके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन जीत की ओर कदम बढ़ाए। कार्तिकेय ने  11 रन देकर चार विकेट चटकाए। पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (19), मनदीप सिंह (17) और गुरकीरत सिंह मान (10) को पवेलियन भेजकर पंजाब के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। दिन का खेल खत्म होने पर सिद्धार्थ कौल 16 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अमन मल्होत्रा नौ रन पर थे। पंजाब की टीम अब भी मध्य प्रदेश से 58 रन से पीछे है और उसके लिए मैच बचा पाना बिलकुल भी आसान नहीं होगा।

बंगाल ने झारखंड पर शिकंजा कसा
बंगाल ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों के शतक और सात बल्लेबाजों के अर्धशतक से सात विकेट पर 773 रन पर पारी घोषित करने के बाद झारखंड का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन करके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन बुधवार को यहां मैच पर शिकंजा कस दिया। मैच के पहले दो दिन सलामी बल्लेबाजों अभिषेक रमन (61) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वर (65) तथा अभिषेक पोरेल (68) के अर्धशतकों के अलावा सुदीप कुमार घारामी (186) और अनुस्तुप मजूमदार (117) ने शतक जड़े। बुधवार को तीसरे दिन मनोज तिवारी (73), शाहबाज अहमद (78), सायन मंडल (नाबाद 53) और आकाश दीप (नाबाद 53) ने अर्धशतक जड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *