पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन दूसरे दौर में पहुंचे
जकार्ता, इंडोनेशिया ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी हुई है। पहले दौर में अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। टाप भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई।
थोमस कप के हीरो रहे भारत के युवा लक्ष्य ने बुधवार इंडोनेशिया ओपन के अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। सातवें वरीय लक्ष्य ने डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ आसान जीत हासिल की। पहले गेम में आसान जीत के बाद दूसरे गेम में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ा लेकिन उन्होंने सीधे गेम में 21-10, 21-18 से मैच अपने नाम किया।
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधू को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन के खिलाफ जमकर पसीना बहाना पड़ा। पहला गेम हारने के बाद भारतीय स्टार ने जोरदार वापसी की और मुकाबला 18-21, 21-15, 21-11 से अपने नाम किया। सिंधु को जीत के दौरान 51 मिनट तक जूझना पड़ा। लक्ष्य अगले दौर में डेनमार्क के रासमस गेम्के से भिड़ेंगे, जबकि सिंधू का सामना इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। भारत की आकर्षी कश्यप को हालांकि अमेरिका की बेईवेन झेंग के खिलाफ सीधे गेम में 12-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।