मिताली के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को मिली वनडे की कप्तानी, श्रीलंका दौरे के लिए टीम घोषित
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और वनडे कप्तान मिताली राज ने बुधवार दोपहर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 23 साल के लंबे करियर पर विराम लगाने की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए सबके साथ साझा की। भारत को इसी महीने श्रीलंका के दौरे पर जाना है और मिताली के संन्यास की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद टीम का ऐलान किया गया।
टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हरमनप्रीत को वनडे टीम की कप्तानी दी गई है। मिताली की जगह अब वह इस फार्मेट में टीम की कमान संभालेंगी। स्मृति को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टी20 में वह टीम के लिए यह जिम्मेदारी निभा रही थी। श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है। सारे टी20 मुकाबले दांबुला में जबकि वनडे सीरीज कैंडी में खेली जाएगी।
सीरीज का कार्यक्रम टी20 सीरीज के दौरे की शुरुआत होगी जो 23 जून को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 25 जून जबकि तीसरा मुकाबला 27 जून को खेला जाना है। इन तीनों ही टी20 मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा दांबुला को दिया गया है। बात वनडे सीरीज की करें तो पहला मैच 1 जुलाई को होगा जबकि दूसरा मुकाबला 4 जुलाई और आखिरी वनडे 7 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज के सारे मैच कैंडी में होंगे।
वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) हरलीन देओल
टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव