Wed. Nov 20th, 2024

अनुरक्षण के चलते पेयजल की हो सकती है दिक्कत

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छ जलापूर्ति के लिए नई टिहरी पंपिंग पेयजल योजना के तहत एमपीएस भैंतोगी में स्थापित 6.40 एमएलडी के फिल्टर के प्लांट के फिल्टर मीडिया को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पंपिंग चलाने का काम बाधित हो रहा है। सतीश नौटियाल ने बताया कि इस दौरान नई टिहरी व बौराड़ी शहर के किसी विशेष क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी। फिल्टर मीडिया को बदलने में लगभग 10 दिन का समय लगने की संभावना है। विभाग ने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *