अनु रानी ने कामनवेल्थ खेलों के लिए क्वालीफाई किया
चेन्नई, उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय रिकार्डधारक अनु रानी ने रविवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने इस साल बर्मिघम में होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिए क्वालीफाई किया। अनु रानी ने 60.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जो कामनवेल्थ खेलों के 59.50 मीटर के क्वालीफाइंग मानक से ऊपर था।
एक अन्य हैरानी भरे नतीजे में राष्ट्रीय रिकार्डधारी ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में गिरने के कारण रेस खत्म नहीं कर सकीं। तमिलनाडु की सी कनिमोई ने 13.62 सेकेंड से रेस जीती जो एएफआइ के क्वालीफाइंग मानक 13.11 सेकेंड से बाहर था।
पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्डधारी सिद्धांत थिंगाल्या ने 13.93 सेकेंड के समय से जीत दर्ज की। एशियाई रिकार्डधारी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने उम्मीदों के अनुरूप पुरुष गोला फेंक में 20.34 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जो एएफआइ के क्वालीफाइंग मानक 20.50 मीटर से कम था