Fri. Nov 15th, 2024

हम घरेलू मैदान में अच्छा करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे : सुनील छेत्री

कोलकाता, घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दो जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफिकेशन ग्रुप-डी के आखिरी क्वालीफाइंग मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

भारत ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। मैच के तीनों गोल खेल के 86वें मिनट के बाद हुए। छेत्री ने 86वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला। जुबैर अमीरी ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद अफगानिस्तान के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। मैच जब ड्रा की ओर बढ़ रहा था तब सहल अब्दुल समद के इंजुरी समय में किए गए गोल ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जश्न में डूबा दिया। छेत्री के लिए यह मुकाबला खास था क्योंकि उन्होंने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में अपने 17 साल पूरे किए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छेत्री का यह 83वां गोल था।

छेत्री ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में इस तरह से अपने 17 साल का जश्न मना कर बहुत अच्छा लग रहा है। अफगानिस्तान के गोल के बाद मुझे लगा कि शायद हमें अंक साझा करने होंगे। लेकिन हमारे खिलाडि़यों ने वही किया जिसके लिए वे मैदान में उतरे थे। मेरे लिए इस तरह की उपलब्धियां हालांकि बहुत मायने नहीं रखती हैं लेकिन मैं इतने लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने के लिए सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’

मैच के अंतिम समय में अब्दुल सहल समद के निर्णायक गोल के बाद उसैन बोल्ट की तरह उनके जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने कहा, ‘अगर आप मेरा जीपीएस देखेंगे तो शायद उस दिन की यह मेरी सबसे तेज दौड़ थी। हम अब थोड़ा सा आराम करने के साथ वीडियो देख कर अगले मैच की तैयारी करेंगे। हांगकांग एक मजबूत टीम है, लेकिन हम घरेलू मैदान पर खेल रहे है। हम जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। प्रशंसक भी वहां होंगे।’ इस जीत से भारत ने ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत की। टीम 2019 में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद लगातार दूसरे और कुल पांचवीं बार मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *