Tue. Nov 19th, 2024

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा शुरु, नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मरीजों को अब डायलिसिस के लिए देहरादून जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। डायलिसिस वार्ड का संचालन हंस फाउंडेशन के सहयोग से पीपीपी मोड पर किया जा रहा है।

रविवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और डीएम अभिषेक रूहेला ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस वार्ड का लोकार्पण किया। यहां हंस फाउंडेशन के सहयोग से दो बेड का डायलिसिस वार्ड संचालित किया जा रहा है। एनएचएम के सहयोग से पांच लाख की लागत चिकित्सालय परिसर में वार्ड का निर्माण किया गया है। उपकरण व स्टाफ हंस फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। रविवार को दो रोगियों ने डायलिसिस सुविधा का लाभ उठाया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि डायलिसिस के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से डॉ. मोहित शर्मा और वरिष्ठ तकनीशियन राहुल नेगी को नियुक्त किया गया है। इस दौरान सीएमओ डा. केएस चौहान, सीएमएस डा. बीएस रावत, हरीश डंगवाल, सुधा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक दिन में चार रोगियों का होगा डायलिसिस
डॉ. मोहित शर्मा ने बताया कि एक दिन में चार व्यक्ति डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि उन्हें अब तक 11 लोगों की सूची मिली है जो डायलिसिस कराते हैं। डॉ. शुभम ने बताया कि यहां पर हीमो डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी।
निशुल्क होगी सुविधा
सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क होगी। इसके लिए आयुष्मान कार्ड की अनिवार्यता भी नहीं होगी।
कार्डिक यूनिट भी होगी जल्द शुरू
जिला चिकित्सालय में अब हृदय संबंधी रोगों का भी उपचार होगा। वहां करीब 70 लाख की लागत से पांच बेड के कार्डिक यूनिट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस वार्ड में करीब 15 लाख की लागत से उपकरण लगाए जाने हैं। सीएमओ डॉ. केएस चौहान ने बताया कि जल्द ही इस यूनिट का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि यहां ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
मैं वर्ष 2008 से लगातार डायलिसिस करा रहा हूं। हर सप्ताह देहरादून जाना पड़ता था। एक बार में 5 से 6 हजार रुपये खर्च होते थे। अब उत्तरकाशी में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।-शांति प्रसाद

छह महीने से डायलिसिस करा रहा हूं। इस सुविधा के लिए देहरादून जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इसमें काफी खर्च होता था। अब पैसों के साथ ही समय की भी बचत होगी।-जयवीर सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *