राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगी उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट टीम
उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व निशानेबाज नारायण सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट टीम गोवा में होने वाली 36 वहीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।
छिद्दरवाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वेटरन क्रिकेट की संरचना जाने-माने क्रिकेटर चेतन चौहान ने की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक आयु के बहुत लोग क्रिकेट खेलते हैं। पूरे देश मे वेटरन क्रिकेट बहुत व्यापक स्तर पर खेला जा रहा है। उत्तराखंड राज्य में भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उनको आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ उपयुक्त माध्यम की जरूरत है। उत्तराखंड एसोसिएशन इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड की टीम एक दिन न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी। सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां की वेटरन क्रिकेट टीम न केवल अच्छी बनेगी बल्कि एक दिन आल इंडिया चैंपियन भी बनेगी। वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।