Fri. Nov 15th, 2024

इयोन मोर्गन ने भविष्य को लेकर तस्वीर की साफ, इंग्लैंड को जल्द मिल सकता है नया कप्तान

इंग्लैंड की लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपने भविष्य को लेकर तस्वीर साफ करने की कोशिश की है. मोर्गन ने संकेत दिए हैं कि वो इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इंग्लैंड टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं. मोर्गन हालांकि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं कहना चाहते हैं.

मोर्गन ने 2015 के वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था. 2019 में मोर्गन की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही. लेकिन पिछले कुछ वक्त से मोर्गन खराब फिटनेस के अलावा खराब फॉर्म का भी सामना कर रहे हैं.

इसके अलावा लिविंगस्टोन, मलान, मोइन अली और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के मिडिल ऑर्डर में होने की वजह से मोर्गन के टीम में बने रहने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मोर्गन ने कहा, ”अभी बहुत ज्यादा आगे की बात नहीं कर सकता. अभी टी20 क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है. अभी मैं इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने में मदद क सकता हूं.”

मोर्गन ने दिया फिटनेस का हवाला

इयोन मोर्गन जनवरी में आखिरी बार इंग्लैंड की जर्सी में खेलते हुए नज़र आए थे. करीब एक साल से इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए 50 ओर्स फॉर्मेट में उनकी फॉर्म को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.”

मोर्गन ने कहा, ”कई बार आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मैच खेलने पड़ते हैं. वेस्टइंडीज में मैंने शनिवार और रविवार को लगातार दो मैच खेले. लेकिन बुधवार वाले मुकाबले में मैं चोटिल हो गया. यह दो दिन में दो मैच खेलने का नतीजा था. इंग्लैंड के लिए मैं हर मैच नहीं खेल सकता हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *