केटीआर का वतनवासा गेट मानसून सत्र के लिए बंद
मानसून सत्र के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) का सोनानदी वन्य जीव विहार का वतनवासा-हल्दूपड़ाव जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि पाखरो जोन पूरे साल खुला रहेगा। बीते 15 नवंबर से 15 जून तक के इस सत्र में वतनवासा डे विजिट के जरिए ढाई हजार से अधिक पर्यटकों ने वन एवं वन्यजीवों के दीदार किए।
केटीआर के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि कोटद्वार से वतनवासा 47 किमी. और हल्दूपड़ाव 57 किमी की दूरी पर है। यहां के लिए कोटद्वार से जिप्सियां उपलब्ध रहती हैं। अब यह जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वहीं पाखरो जोन पर्यटकों के लिए वर्षभर खुला रहता है। पाखरो जोन देश विदेश के पर्यटकों को भाने लगा है। यहां हर महीने पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यहां के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही कोटद्वार रिसेप्शन सेंटर से ऑफलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था है।