चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में तीन नए विषयों को मिली मंजूरी
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में शासन ने स्नातक स्तर पर तीन नए विषय संस्कृत, गृह विज्ञान और शिक्षाशास्त्र को मंजूरी दे दी है। इसके बाद आगामी सत्र से तीनों विषयों में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वर्तमान में करीब 600 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां पूर्व से हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल विषय संचालित हो रहे हैं। अब स्नातक स्तर पर संस्कृत, गृह विज्ञान व शिक्षाशास्त्र के संचालन को भी स्वीकृति मिल गई है। तीन नए विषय स्वीकृत होने पर अभिभावक संघ और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई। यहां अभिभावक संघ और छात्र-छात्राएं लंबे समय से उक्त विषयों को शुरू करने की मांग कर रहे थे।
प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि उपरोक्त विषय छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। नए विषय मंजूर होने से छात्र-छात्राओं को विषय के चयन में विकल्प मिल पाएंगे।