Mon. May 19th, 2025

पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया

पहाड़ में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा। जलस्तर बढ़ने के बाद भी राफ्टिंग पर असर नहीं पड़ा। गुरुवार को भी पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।

20 जून तक मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मानसून के आने का अनुमान लगाया है। राफ्ट संचालक जीतपाल ने बताया कि फिलहाल 30 जून तक राफ्टिंग का संचालन जारी रहने की उम्मीद है। उधर, गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग की टेक्निकल कमेटी की टीम गंगा के जलस्तर का सर्वे करेगी। इसके बाद ही राफ्टिंग संचालन को बंद करने का निर्णय लिया जायेगा। फिलहाल जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *