Fri. Nov 15th, 2024

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, टीम इंडिया में जगह के बन रहे दावेदार

रणजी ट्रॉफी 2021-22 का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 393 रन बनाए रन बनाए. इसके जवाब में यूपी की टीम पहली पारी में 180 रनों पर ऑल आउट हो गई. जबकि मुंबई की दूसरी पारी अब खेली जा रही है. मुंबई के लिए टीम के ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में शतक जड़ा. वे अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह के दावेदार बन रहे हैं.

यशस्वी ने इस सीजन में लगातार तीन पारियों में शतक जड़ा. उन्होंने एक पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए थे. जबकि यूपी के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 227 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. जायसवाल ने इस पारी में 15 चौके लगाए. इसके बाद वे दूसरी पारी में खबर लिखने तक बैटिंग कर रहे थे. यशस्वी ने दूसरी पारी में 334 गेंदों का सामना करते हुए 162 रन बना लिए हैं. उनकी इस पारी में अभी तक 21 चौके और एक छक्का लगा है.

घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलने वाले यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. हालांकि वे पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब चल रहा है. जायसवाल ने अब तक खेले लिस्ट ए के 26 मैचों में 1115 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैच में भी एक शतक लगा चुके हैं. जायसवाल अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उनके लिए टीम इंडिया में आसानी से जगह बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *