श्रीनगर गढ़वाल में शिक्षक मंच ने शुरू किया समर कैंप
श्रीनगर गढ़वाल में स्वेच्छिक शिक्षक मंच ने समर कैंप की शुरूआत की है। कैंप में बच्चे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। यह कैंप 11 से 17 साल तक के बच्चों के लिए लगाया गया है।
स्वेच्छिक शिक्षक मंच की ओर से बताया गया कि बच्चों में पढ़ाई के अलावा दूसरी गतिविधियों में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए समर कैंप लगाया गया है। इस कैंप में थियेटर, क्राफ्ट, रंगकर्म, कविता लेखन आदि के तरीके सिखाए जाएंगे। कैंप सात दिन तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ओर से इसकी पहल की गई है, शिक्षक स्वेच्छा से कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कैम्प में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।