सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगरपालिका सभागार में सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। डीएम अभिषेक रूहेला व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
शुक्रवार को पालिका सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में इस प्रकार की प्रदर्शनी लगने से साहित्यकों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों एवं अन्य पाठकों को यह प्रदर्शनी लाभप्रद होगी l प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रदर्शनी में लगायी गयी विभिन्न भाषाओं की किताबें उनके बेहतर भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगी l प्रदर्शनी 17 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का मुख्य उद्देश्य किफायती मूल्यों पर उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन कर देश के विभिन्न भागों में आम पाठकों तक पहुंचाना है l यहां पुस्तकों की खरीद पर 10 फीसदी व संस्थानों को 25 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है।