हरकाज ने जीता हाले ओपन खिताब, नंबर एक मेदवेदेव को 6-1, 6-4 से सीधे सेटों में हराया
पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज ने रविवार को हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में विश्व के नंबर एक रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को 6-1, 6-4 से सीधे सेटों में हरा दिया। 64 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में हरकाज पूरी तरह मेदवेदेव पर हावी रहे। नंबर एक खिलाड़ी की लगातार यह दूसरी बड़ी हार है। 12 जून को उन्हें नीदरलैंड के टिम वान रिजतोवैन ने 6-4, 6-1 से हराया था।
विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी हरकाज ने कॅरिअर का पांचवां और ग्रास कोर्ट पर पहला खिताब जीता है। विंबल्डन से पहले ग्रास कोर्ट पर हरकाज का यह खिताब काफी मायने रखता है। पिछली बार विंबल्डन में वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे
मैच के बीच में हटीं बेलिंडा बेंचिज, ओंस जेबुअर बनीं चैंपियन
वहीं, बर्लिन ओपन महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर ने जीत लिया। स्टेफी ग्राफ स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले के दौरान स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंचिज बीच में ही हट गईं। बेलिंडा जब मुकाले हटीं उस समये ओंस पहला सेट 6-3 से जीत चुकी थीं और दूसरे में 2-1 से आग चल रही थीं। चोटिल होने के कारण बेलिंडा अपना मैच आगे जारी नहीं रख सकीं और ओंस को वाकओवर दे दिया गया।