हिल कैंपस तोली में आधुनिक हॉस्टल भवन का निर्माण शुरू
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जीएचएसएसटी) हिल कैंपस तोली, दुधारखाल पौड़ी में नए हॉस्टल भवन का निर्माण शुरू हो गया है। कुलपति डा. विजय धस्माना ने नए हॉस्टल भवन के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
कुलपति ने बताया कि पहाड़ के युवाओं के लिए तोली में हिल कैंपस जीएचएसएसटी का निर्माण किया गया था। जीएचएसएसटी में अध्ययरत छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाओं में विस्तार करते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए हॉस्टल भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जल्द ही हॉस्टल का निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। अभी प्रवेश लेने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय के अन्य भवन में हॉस्टल सुविधा की व्यवस्था कर दी गई है। जीएचएसएसटी के प्रिसिंपल अरुण चंद्र पांथरी ने बताया कि पहाड़ में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में शहर की ओर रूख करते है। अब पहाड़ में रहकर ही जीएचएसएसटी में छात्र-छात्राओं को रियायती दर पर गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा मिल रही है। जीएचएसएसटी में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यहां पर संचालित कोर्स बैचलर ऑफ कंप्यूटर एपलिकेशन, बीए, बीएससी इन योगा साइंस एंड हॉलिस्टिक हेल्थ के अलावा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं।