Sat. Nov 16th, 2024

ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर कोच द्रविड़ का बयान, दो मैच हारने के बाद वापसी करना बड़ी बात

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहे। पूरी सीरीज के दौरान पंत को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि, इस सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज दो-दो की बराबरी पर छूट गई। इसके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि पंत पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे और शुरुआती दो मैच हारकर वापसी करना बड़ी बात है।

द्रविड़ ने यह भी कहा कि पंत युवा कप्तान हैं और वो अभी सीख रहे हैं। समय के साथ पंत परिपक्व होंगे। अभी एक कप्तान के रूप में उनकी क्षमताओं पर सवाल खड़े करना उचित नहीं होगा।

अचानक ही कप्तान बने थे पंत 
इस सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह लोकेश राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए और पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी पंत के कंधों पर आ गई। शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और पंत की कप्तानी का खासी आलोचना हुई। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए बाकी दोनों मैच जीत लिए और सीरीज में दो-दो की बराबरी कर ली। हालांकि, पांचवां मैच नहीं हो सका और यह सीरीज बराबरी पर छूट गई।

दो मैच हारकर वापसी करना बड़ी बात
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पांचवें मैच के बाद कहा “शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम को दो मैच जिताना और सीरीज को दो-दो की बारबरी पर लाकर जीत का मौका देना अच्छा था। कप्तानी जीत या हार के बारे में नहीं है। वो एक युवा कप्तान हैं और सीख रहे हैं। अभी उन पर कोई टिप्पणी करना बहुत जल्दी होगा और आप एक सीरीज के बाद यह नहीं करना चाहेंगे। उन्हें विकेटकीपिंग, कप्तानी और बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यह अच्छी चीज है। उनके ऊपर काफी ज्यादा भार है, लेकिन वो इससे सीख रहे हैं। टीम को 0-2 से 2-2 की बराबरी पर लाने का श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।”

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वो अब एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *