ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर कोच द्रविड़ का बयान, दो मैच हारने के बाद वापसी करना बड़ी बात
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहे। पूरी सीरीज के दौरान पंत को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि, इस सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज दो-दो की बराबरी पर छूट गई। इसके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि पंत पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे और शुरुआती दो मैच हारकर वापसी करना बड़ी बात है।
द्रविड़ ने यह भी कहा कि पंत युवा कप्तान हैं और वो अभी सीख रहे हैं। समय के साथ पंत परिपक्व होंगे। अभी एक कप्तान के रूप में उनकी क्षमताओं पर सवाल खड़े करना उचित नहीं होगा।
अचानक ही कप्तान बने थे पंत