Sat. Nov 16th, 2024

न्यूजीलैंड के लिए अगली तीन सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान विलियम्सन, साउदी-बोल्ट भी टीम से बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इन तीनों देशों के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कप्तान केन विलियम्सन और कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। 10 जुलाई से आयरलैंड में शुरू हो रही तीन वनडे की सीरीज में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। वहीं, टी20 में स्पिन ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर टीम के कप्तान होंगे।

जुलाई के महीने में न्यूजीलैंड की टीम आठ टी20 मैच खेलेगी। इनमें से तीन मैच आयरलैंड, तीन मैच स्कॉटलैंड और दो मैच नीदरलैंड के खिलाफ होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसके लिए खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत जरूरी है। इसी वजह से केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और टॉम लाथम को आराम दिया गया है। ये चारों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे और इसके ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने भी पहुंचे। मौजूदा समय में ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हैं।

आराम के लिए एक महीने का समय
ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद अपने घर लौट जाएंगे और पूरी संभावना है कि इन्हें अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में खेलना होगा, जब कीवी टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस हिसाब से चारों खिलाड़ियों के पास आराम के लिए लगभग एक महीने का समय है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान शेन जर्गेंसन न्यूजीलैंड के कोच होंगे। इस सीरीज में कोच गैरी स्टीड को भी आराम दिया गया है। हालांकि, इस सीरीज के बाद ही वो वापस लौटेंगे और मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके साथ पांच अतिरिक्त खिलाड़ी भी कीवी टीम में के साथ जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के साथ जुड़ने वाले खिलाड़ियों में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिशेल रिपन भी शामिल हैं, जो पांच साल पहले दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आए थे और अब कीवी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद जुड़ने वाले खिलाड़ी
मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, माइकल रिपन, बेन सियर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *