फॉलोअप शिविर:फॉलोअप शिविर में 500 फरियादी पहुंचे, इनमें से दो का ही मौके पर काम हुआ
टोंक टोडारायसिंह गिरदावर सर्किल टोडारायसिंह में बुधवार को पंचायत समिति सभागार में फॉलोअप शिविर का आयोजन एसडीएम रूबी अंसार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 500 फरियादी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें से केवल दो लोगों का ही मौके पर निस्तारण हुआ है। कई दिव्यांगों के सर्टिफिकेट नहीं बनने के कारण उनको मायूस लोटना पड़ा है। पंचायत समिति सभागार में सुबह ग्राम पंचायत बासेड़ा व थडोली का फॉलोअप शिविर के साथ साथ मेघा कैम्प लगाया गया। जिसमें 500 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे है। जिनमें केवल दो व्यक्तियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ है। बाकी लोगों के प्रार्थना पत्रों का रजिस्ट्रेशन कर लौटा दिया गया। एसडीएम कार्यालय के कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार ने बताया कि शिविर में 500 लोगों की समस्याओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। रेवन्यू विभाग के 11 प्रकरण दुरुस्ती करण के दर्ज हुए है। पंचायतराज विभाग के दो ग्रामीणों के आवासीय पट्टे बनाए गए। ग्राम पंचायत थडोली के 20 किसानों को गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर में 4 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। दो व्यक्तियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। उधर दिव्यांग-प्रमाण पत्र बनाने आए मुकेश सैनी निवासी बस्सी, रामराज जाट निवासी बासेडा, राजेश जांगिड़ निवासी साण्डला के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनने से उन्हें मायूस लौटना पड़ा है। इन दिव्यांगों का कहना था कि उनको ब्लाक सीएमएचओ ने उन्हें मना कर दिया है। जबकि वे दिव्यांगता के कारण कार्य करने में अक्षम है। पूर्व डीआर रामचंद्र गुर्जर व प्रधान जाट ने भी एसडीएम को बताया कि तीनों दिव्यांग कार्य करने में असमर्थ है। इनके पैर काफी कमजोर है। ऐसे में इनके रोजी रोटी का संकट है। इस पर एसडीएम ने कहा कि दिव्यांगता कितनी है, इसकी जांच मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर ही निर्भर है। आखिर में तीनों दिव्यांगों को बिना प्रमाण पत्र के ही मायूस लौटना पड़ा। इस अवसर पर तहसीलदार धर्मेन्द्र मीणा, नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार, डीआर घीसी देवी गुर्जर, चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ब्लाक सीएमएचओ डॉ.रोहित डंडोरिया, समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक गजेंद्र कुमावत, जलदाय के एईएन प्रांशु विजयवर्गीय, बिजली विभाग के एईएन धनराज टाटावत, विकास अधिकारी हरिश चंद शर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।