टीबी कार्यक्रम की जानकारी दी:सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को टीबी कार्यक्रम की जानकारी दी
टोंक बीसीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बुधवार को टीबी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने टीबी मुक्त राजस्थान अभियान एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत दी जाने वाली तीसरी प्रगति रिपोर्ट को सही तरह से भरने के लिए निर्देश दिए।
बीसीएमएचओ डॉ. विकास शर्मा ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को टीबी मुक्त राजस्थान अभियान की समय पर एंव सही रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। निसार खान ने निक्षय पोर्टल के बारे में बताया। मसर्रत मियां ने क्षेत्र की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग कर टीबी मरीजों को जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने के निर्देश दिए।