नामातंकरण स्वीकृत:34 नामातंकरण स्वीकृत, 6 आवासीय पट्टे जारी किए
पीपलू ग्राम पंचायत नानेर में प्रशासन गांव के संग अभियान फॉलोअप शिविर एसडीएम रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी के समक्ष कृष्ण बिहारी जाति महाजन निवासी ग्राम पासरोटिया एवं लादू यादव निवासी इब्राहिमपुरा ने नाम शुद्धि हेतु आवेदन किया गया। जिसकी मौके पर जांच तहसीलदार नेहा चौधरी से करवाकर किशन बिहारी के स्थान पर कृष्ण बिहारी एवं लादया के स्थान पर लादू नाम शुद्धि के आदेश जारी किए।
शिविर के दौरान 34 नामातंकरण स्वीकृत किए। 5 खातों का शुद्धिकरण के साथ 28 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपी जारी की गई। पंचायतीराज विभाग से संबंधित 6 आवासीय पट्टों का वितरण किया तथा 12 नए जॉबकार्ड जारी किए गए। बिजली विभाग द्वारा मौके पर ही 3 त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी समस्याओं का निपटारा कर नए मीटर लगाए गए। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु 150 मृदा नमूनों का संग्रहण किया। रोडवेज विभाग ने 2 रोडवेज पास जारी किए। पशुपालन विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान 1, गर्भ परीक्षण 1 एवं 7 पशुओं का उपचार किया गया। 60 पशुओं का गलघोंटू का टीकाकरण किया गया।