Sat. Nov 16th, 2024

पेयजल समस्या:जल संकट से निजात दिलाने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों से मिल, समाधान का आश्वासन

करौली जिला मुख्यालय पर वार्ड 19 स्थित वैशाली नगर बी में पेयजल समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। वार्ड पार्षद संजीव जैन की पहल पर जल्द ही क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। पेयजल संकट को लेकर पार्षद संजीव जैन ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या समाधान का आग्रह किया।

वार्ड निवासी सीपी गुप्ता, भंवर पीटीआई, मुकेश शर्मा, सुशील, प्रेम शंकर माली, रामलाल, हेमसिंह मीणा, सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। कम दबाव से पानी आता है जिससे क्षेत्रवासी पेयजल संकट से त्रस्त हैं। इस पर सहायक अभियंता उदय सिंह, कनिष्ठ अभियंता बबली और पार्षद संजीव जैन मौके पर पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने पेयजल समस्या का जायजा लेते हुए समाधान पर चर्चा की ।इस दौरान क्षेत्र में अनुपयोगी पडे नलकूप को चालू करवा कर इससे पेयजल आपूर्ति कराने की बात कही। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वार्ड वासियों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *