प्रशिक्षण शिविर:संगठन से जुड़कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी
टोंक राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में सुभाष बाजार क्षेत्र में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का बाहर से आए अधिकारियों ने अवलोकन करने के बाद सराहना की। शिविर संचालक बनवारी लाल बैरवा व सहायक संचालक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि मंडल मुख्यालय अजमेर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, स्थानीय संघ टोंक प्रधान दिनेश शर्मा, चेयरमैन कालूराम मीणा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कृष्णा चौधरी ने शिविर का अवलोकन किया। जिनका स्कार्फ पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
शिविर संबोधित करते हुए विनोद दत्त जोशी ने शिविरार्थियों को संगठन से जुड़कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि ऑर्गन को बजाने की प्रेरणा भी उन्हें शिविर से ही मिली। शिविर में प्रधान दिनेश शर्मा, चेयरमैन कालूराम मीणा, जिला कमिश्नर कृष्णा चौधरी ने भी संबोधित किया। वही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिविर में विनय कुमार, विनीत व यशवंत कुमार योग प्रशिक्षकों ने योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस दौरान कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर जयंती प्रकाश नुवाल, संयुक्त सचिव अनिता गुप्ता, गाइडर प्रतिनिधि कृष्णा साहू, ज्योति जैन, रेनू बंसल, नेहा जैन, प्रिया जैन आदि दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे।