घर- घर कूड़ा उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी
जसपुर। नगर पालिका बोर्ड ने घर -घर से कूड़ा उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा बैठक में ठेकेदारी पंजीकरण उपविधि संशोधन सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई जिसमें कूड़ा निस्तारण के लिए क्रय की गई चार एकड़ भूमि के प्रस्ताव को पारित कर अनुमोदन के लिए शासन को भेजने का अनुमोदन किया गया। सभासदों ने तीन महीने तक घर-घर से कूड़ा उठाने, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड एवं ईदगाह परिसर में टिनशेड लगाने के प्रस्ताव पास किए।
सभासदों ने स्ट्रीट लाइट टाइमर लगाने तथा 155 सड़कों के बारे में सही जानकारी नहीं देने पर निर्माण कराए जाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में रखने पर सहमति दी। निकाय कर्मी एवं निकाय के पेंशनरों को अटल आयुष्मान योजना से जोड़ कर उन्हें लाभ दिलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पालिका के प्रभारी ईओ आरएन झा, रूपा देवी, गजराज चौहान, सुधीर विश्नोई, नफीस अहमद, सुभाष कुमार, हाजी जाहिद, नीरज कुमार, हाजी राशिद, नफीसा बानो, हाजी यूसुफ, राजरानी, शमा, यामीन, सत्येंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, कमल कुमार, दानिश, उमेश कुमार, विमल चौहान आदि मौजूद रहे।