Sat. Nov 16th, 2024

तीसरे टेस्ट में खराब शुरुआत के बाद संभली न्यूजीलैंड की टीम, फिर डेरिल मिशेल बने हीरो

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। डेरिल मिशेल 78 और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन नहीं खेल रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने दो-दो विकेट निकाले हैं।

इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को पांच विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह सीरीज पहले ही इंग्लैंड की टीम अपने नाम कर चुकी है, लेकिन यह मैच जीतकर कीवी टीम अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में टीम की कप्तानी करने वाले टॉम लाथम शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड की टीम ने भी कोई रन नहीं बनाया था। लाथम को ब्रॉड ने रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद 35 के स्कोर पर टॉम लाथम भी पवेलियन लौट गए। 123 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की पारी छोटे स्कोर पर सिमट जाएगी, लेकिन डेरिल मिशेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के साथ मिलकर पारी संभाल ली। दोनों अब तक 102 रन की साझेदारी कर चुके हैं और पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 225 रन है।

डेरिल मिशेल 78 और टॉम ब्लंडल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन ये दोनों अपनी साझेदारी को और बड़ा कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन चोट के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जेमी ओवर्टन को मौका मिला है। अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने दो-दो विकेट लिए हैं, जबकि जेमी ओवरटन ने एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *