कम्प्यूटर प्रतियोगिता:कम्प्यूटर प्रतियोगिता में गुनगुन प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, मेहंदी में अनुष्का प्रथम
करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास शिविर में गुरूवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी मुकेश सारस्वत ने बताया कि 17 मई को आयोजित अभिरुचि शिविर में विभिन्न सीखी गई विधाओं की प्रतियोगिताओं में कम्प्यूटर, मेहंदी, चित्रकला व नृत्य में बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कम्प्यूटर में गुनगुन गुप्ता प्रथम, दिव्यांशु मीना द्वितीय, व्योम शर्मा व मोहित अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में अनुष्का गौड़ प्रथम, शिवानी जांगिड़, पल्लवी गोयल द्वितीय, देवयानी मित्तल व दीक्षिता गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में कनिष्का मीणा प्रथम, त्रियांशु शर्मा, अंकित गौड़ द्वितीय व राशि बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम, खुशी पाराशर, अंकित गौड़ ने द्वितीय, शिवम निगम व तनीषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि शिविर का समापन 26 जून को स्काउट कार्यालय पुरानी नगरपालिका के पास में होगा। जिसमें बच्चों की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में सीखी गई विधाओं को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बच्चों की ओर से सीखे गए नृत्य की प्रस्तुति होगी। वहीं विजेता बालक- बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।